*रोजेदारों ने किया मुल्क में अमन वा खुशहाली की दुआएं*

गोरखपुर/मोहल्ला रुद्रपुर में मंगलवार को माहे रमजान के 19 वें दिन इस्तेमाई (सामूहिक) रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

शहर के तमाम रोजेदारों ने एक साथ रोज़ा खोल कर दीया एकता और भाईचारे का संदेश।

*मोहल्ला रुद्रपुर में विगत लगभग 20 वर्षों से इस तरह के इस्तेमाई रोज़ा इफ्तार का आयोजन होता चला आ रहा है जिसमें शहर के तमाम लोग शरीक होते रहे हैं*।

रुद्रपुर मोहल्ले की बड़ी मस्जिद के पास 19 वें रमजान के दिन रोज़ा इफ्तार के आयोजन में सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे और एक साथ रोज़ा इफ्तार किया।

उसके बाद अदा की गई मगरिब की नमाज। कि गई मुल्क में अमन व भाईचारे के लिए दुआएं।

रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम में आए हुए लोगों का बड़ी मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद असद, छोटी मस्जिद के इमाम हाफिज अजीम,ने इस्तकबाल किया।

रोज़ा इफ्तार प्रोग्राम मे, मोहम्मद तारीक अंसारी, फैज अहमद, डॉक्टर बदरे आलम, हाजी सिराज खान, हाजी अमीरुद्दीन, मोहम्मद मुस्लिम,लल्लन मिस्त्री, शहजादे मिस्त्री, इसरत हुसैन खान, अनूप कुमार श्रीवास्तव, देव दत्त, लाल साहेब, सुधीर कुमार, मंसूरी आलम, मोहम्मद रजी, काजी इनाम, हाजी राजिक, गुड्डू, मोहम्मद इस्लाम, रिजवान अहमद शफी अन्सारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।