देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हर रोज़ लगभग 5 हज़ार के आसपास नए कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो देश में कोरोना केस में 79 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ये वृद्धि पिछले सात महीनों के आंकड़ों में सबसे ज्यादा है। हालांकि कोरोना से मरने वालों के आंकड़ो कमी आई। कोरोना अब उन राज्यों में भी फैल रहा है जहां पिछले सप्ताह तक मामले कम थे।
कोरोना से इन राज्यों में खतरा
खबरों की मानें तो केरल में अब तक सबसे अधिक नए मामले 11,296 दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 4,587 मामले दल्ली में 3,896 मामले, हरियाणा में 2,140 और गुजरात में 2,039 मामले दर्ज किए गए हैं। यहां चिंता की बात यह है कि उन राज्यों में कोरोना के मामले अधिक बढ़ रहे हैं जहां पर पहले कम केस सामने आ रहे थे।