गुनौर : डायल हंड्रेड ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ने बताया की मोके पर गए कॉलर घायलों से जाकर मिले जिन्होंने बताया की साहब पिता बहादुर पटेल उम्र 24 शाल निवासी अमरी अपनी माँ राजरानी पति बहादुर पटेल 42 साल को बाइक से अमरी से गुनौर सिलिंडर भरवाने जा रहे थे तभी बागरी वेयरहाउस के पास तेज रफ़्तार बोलेरो पिकअप ने आकर पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग गाड़ी सहित गिर गए दोनों घायलों को इलाज हेतु डाल 100 वाहन से समुदाय स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में भर्ती कराया गया ड्यूटी पर तैनात एस.के 182 शिब्बू लाल पायलट पुरषोत्तम लखेरा
गुनौर जा रहे बाइक सवार को बोलेरो पिकअप ने पीछे से मारी टक्कर घायलों को डाल 100 की मदद से पहुंचाया गया समुदाय स्वास्थ्य केंद्र गुनौर
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2023/04/nerity_7c520851c9707e090f852bfe890998b3.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)