देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत में अब गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. कल यानी रविवार को मौसम की गर्माहट से लोगों को गर्मी का एहसास हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार संडे 2023 का सबसे गर्म दिन रहा. दिल्ली में रविवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) बनने की संभावना है. जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार बन सकते हैं और मौसम में थोड़ी नरमी आएगी. लेकिन फिलहाल शुष्क मौसम बने रहने की उम्मीद है और आसमान साफ रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों में कोई एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ( पश्चिमी विक्षोभ ) न होने के कारण देश के अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ रहेगा. जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. यही नहीं इस दौरान लोगों को लू के थपेड़े भी सहने पड़ेंगे. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की अगर बात करें तो सांताक्रूज ऑब्जर्वेटरी ने मुंबई में रविवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया और इस तरह से यह सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने यहां 16 अप्रैल को मैग्जीमम टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.