गुनौर : दिनांक 07. 04. 2023 को विशाल कलश यात्रा मैं सनातनी संस्कृति के विस्तारण एवं विश्व शांति के ध्येय एवं क्षेत्र में आदि व्याधि भौतिक संताप के समन हेतु धर्म परायण धर्म व्रती नगर वासियों के सहयोग एवं प्रेरणा से गुनौर क्षेत्र की धार्मिक सल्तनत श्री श्री 1008 श्री बालाजी सरकार मंदिर गुनौर में हजारों नर नारियों ने भव्य कलश यात्रा नगर भ्रमण के बाद गणेश पूजन कलश धर्म ध्वज की स्थापना के बाद पुराणों की बेठकी हुई भगवान बालाजी सरकार मंदिर गुनौर में यह तीसरी बार अठारह पुराणों का आयोजन हो रहा है जिसमें लगातार एक पुराण पंडित बृजमोहन तिवारी जी पूर्व सरपंच गुनौर द्वारा ली जाती है एवं उनके नाती पंडित शुभांष तिवारी (दीपक) के द्वारा एक पुराण ली जाती है भगवान बालाजी सरकार का आशीर्वाद सदैव बना रहे जय बालाजी सरकार की
श्री श्री 1008 श्री बालाजी सरकार मंदिर गुनौर में अठारह पुराणों का महाकुंभ नगर में विशाल कलश यात्रा के बाद शुभारंभ
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2023/04/nerity_db96912b8ca01a5b818daa8601a0e87b.jpg)