पन्ना : महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्ति के उपरांत मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को योजना के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ लाभ प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इस क्रम में आज कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न ग्रामों और वार्डों में दीवार लेखन के जरिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही जनसामान्य को योजना के हितलाभ भी बताए गए।