अजयगढ:-मौषम विभाग के द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार एक बार फिर मौषम में बदलाव देखा गया।आज शाम होते ही तेज हवा के साथ बारिश का क्रम सुरु हो गए।इस मौषम के बदलाव से किसानों के चेहरे में चिंता की लकीरें देखी गई।क्योंकि अभी बड़ी संख्या में किसानों की फसले उनके खेतो व खलिहानों पड़ी हुई है।बार बार मौषम में होने वाले बदलाव के कारण छोटे बच्चों को मौषमी बीमारी का खतरा बना रहता है।