अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने CNG की कीमत 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमत में 5.06 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर की कटौती की घोषणा की है. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. अडानी के अलावा गेल इंडिया की सहायक इकाई महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने भी सीएनजी की कीमत 8 रुपये और पीएनजी के दाम में 5 रुपये की कटौती कर दी है. दोनों कंपनियों की घोषणा सरकार के एक फैसले के बाद आई है जिसमें केंद्र ने घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी है.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
एनजीएल ने फरवरी में भी सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की थी. आपको बता दें कि इस कटौती के बाद भी अप्रैल 2022 की तुलना में करीब 80 प्रतिशत तक अधिक बने हुए हैं. आधी रात से प्रभावी हो रहे इस फैसले के बाद सीएनजी 79 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 49 रुपये प्रति एससीएम के दाम पर मिलने लगेगी. एमजीएल ने देर शाम एक बयान में कहा कि उसे घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमतों में कटौती का लाभ सीएनजी एवं पीएनजी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की खुशी है.