गुनौर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए प्रदेशभर में फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं। इसके लिए लगाए गए शिविरों में महिलाएं कतार में खड़ी दिखीं। प्रदेश के साथ-साथ पन्ना जिले में भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरना शुरू हो गए हैं। इसके लिए जिले के सभी नगरी क्षेत्रों में शिविर लगाए गए हैं, तो वहीं हर ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पंचायतों में सचिव व रोजगार सहायक व पटवारी हर शिविर में मौजूद हैं, जो कि महिलाओं के आवेदन भरवाने के साथ ही ईकेवायसी का काम भी कर रहे हैं।आपको बता दे की पन्ना जिले की गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पटना तमोली में लगभग 200 वही ग्राम पंचायत साहिलवारा में 136 फॉर्म भरे जा चुके हैं

गुनौर जनपद की सभी पंचायतो में शिविर लगाये जा रहे हैं गुनौर जनपद सीईओ जयशंकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है लाडली बहना योजना की सफल क्रियान्वयन हेतु टीम गठित की गई है जिसमें सचिव,पटवारी, शिक्षक, उपयंत्री व विभाग की टीम कार्य में लगी है