दोस्त के साथ माता जी के दर्शन के लिए जा रहा व्यक्ति हादसे का शिकार हो गया। रास्ते में बाइक स्लिप होने से उसकी मौत हो गई। घटना भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया थाना क्षेत्र की है। मृतक रामभरोस गुर्जर (54) धोखडा की बावड़ी थाना तालेड़ा जिला बूंदी का रहने वाला था। एमबीएस हॉस्पिटल में रखे शव को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। बिजौलिया थाना हैड कॉन्स्टेबल हरि सिंह ने बताया कि 10 अगस्त की सुबह रामभरोस अपने साथी गिर्राज के साथ जोगणिया माता जी के दर्शन के लिए निकला था। दोनों बाइक से जा रहे थे। 11 बजे करीब भोपतपुरा के पास आगे के ब्रेक लगाने से बाइक स्लिप हो गई। हादसे में रामभरोस के सिर व चेहरे पर चोट लगी। जिसे घायल हालात में बिजौलिया हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से कोटा रेफर किया गया। कोटा एमबीएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। रामभरोस खेती करता था।
बाइक स्लिप होने से सड़क पर गिरा युवक, मौत:दोस्त के साथ दर्शन करने जा रहा था, सिर पर चोट लगी; इलाज के दौरान दम तोड़ा
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_c0d7b7a641007c370a3ffd961f6d4ce1.jpg)