अजयगढ:-अजयगढ में खेले जा रहे अजयगढ क्रिकेट लीग के एक मैच में फारेस्ट इलेवन ने बीएमडब्ल्यू को 6 विकेट से हरा दिया।आज के मैच के मुख्य अथिति बफरजोन की वनपरिक्षेत्राधिकारी श्रीमती शीतल कवाचे व आयोजक शिवा पांडे,संरक्षक नंदू यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया।टॉस जीतकर फ़ॉरेस्ट इलेवन ने पहले फील्डिंग का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएमडब्लू ने शेखर के शानदार अर्धशतक की सहायता से 12 ओवर में 126 का सम्मानजनक स्कोर बनाया।जबाब में उतरी फ़ॉरेस्ट इलेवन ने जीत का लक्ष्य कमलेश यादव के शानदार 3 छक्कों व 3 चोको की सहायता से 12 गेंदों में 36 रन व उमेश यादव के 2 छक्कों की सहायता से 33 रनों की बदौलत केवल 11 वे ओवर में प्राप्त कर लिया।फ़ॉरेस्ट इलेवन के कमलेश के शानदार खेल की बदौलत उन्हें पुलिस आरक्षक खेमचंद्र राय के हाथों से मैन आफ द मैच चुना गया।टूनामेंट के आयोजक शिवा पांडे ने लोगो से यूट्यूब @waggishpoint पर मैच को लाइव देखने व subscribe करने व लाइक,कंमेंट करने का आग्रह किया।