बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Cases in Bihar) के मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी के अस्पतालों में हो रही जांच में धीरे-धीरे अधिक संक्रमण के केस आने लगे हैं। बीते 24 घंटे में पटना में 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पटना में सबसे अधिक पीएमसीएच में कोरोना के सात संक्रमित मिले (Patna Corona Case) हैं। इसमें चार पटना के विभिन्न इलाके के हैं, जबकि तीन मरीज दूसरी बीमारी के लिए इलाज के लिए पीएमसीएच पहुंचे थे, जहां लक्षण के आधार पर हुए जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच है।

जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई (Corona Active Case Bihar) है। सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने कहा कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जांच की संख्या और बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना का बढ़ रहा खतरा, बेपरवाह हैं मरीज

राजधानी में धीरे-धीरे कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। अस्पतालों अन्य बीमारियों की इलाज के लिए आ रहे मरीज जांच में कोरोना संक्रमित भी आने लगे हैं। बिहार में ओमिक्रोन के एक्सबीबी 1.16 वेरिएंट की भी पुष्टि हो चुकी है

खगड़िया में मिला एक कोरोना संक्रमित

इधर, खगड़िया जिले में कोरोना संक्रमित एक मरीज मिला है। इसके बाद से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है। सदर अस्पताल प्रबंधक के अनुसार एंटीजन में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। मरीज की आरटीपीसीआर जांच कराई गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा