ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी की सांसदी जाने पर कहा कि ”राहुल गांधी ने अपनी निजी लड़ाई को लोकतंत्र की लड़ाई दिखाने की कोशिश की है, यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी सांसद की सदस्यता रद्द हो गई हो और उस पर इतना हंगामा बरपा है।’

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने न्यायपालिका पर दवाब बनाने की कोशिश की है। आपने अपनी व्यक्तिगत कानूनी लड़ाई को लोकतंत्र की लड़ाई बनाकर फैलाने की कोशिश की है। लेकिन एक स्वार्थ की लड़ाई को लोकतंत्र की लड़ाई नहीं कहा जा सकता। कई सांसदों की संसदी गई है, इस लिस्ट में कई लोगों के नाम शामिल हैं, लेकिन इस बार इतना हंगामा किया जा रहा है कि संसद को चलने नहीं दिया जा रहा।’

सिंधिया ने कहा कि ‘लोग काले कपड़े पहनकर संसद में आ रहे हैं। राहुल गांधी को विशेष सत्कार दिया जा रहा है। जमानत के लिए आप नेताओं की पूरी फोज लेकर जाते हैं। पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी अपनी लड़ाई धमकी के लहजे में लड़ रहे हैं। लेकिन ये स्वार्थ की लड़ाई है लोकतंत्र की नहीं।’

बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब उनकी गिनती राहुल गांधी के सबसे करीबी नेताओं में होती थी। लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद अब सिंधिया राहुल पर सीधा निशाना साधने लगे हैं। वहीं आज के बयान के बाद राजनीति और गर्मा गई है। राहुल पर निशाना साधने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर निशाना साधा है।