अजयगढ:-प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर जयंती के उपलक्ष्य पर अजयगढ नगर में जैन समाज ने एक विशाल चल निकाल कर धूमधाम से इस महान पर्व को मनाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह नगर में स्थित जैन मंदिर में सभी जैन समाज के लोग एकत्रित हुय ओर वहाँ से भगवान महावीर स्वामी का चल समारोह छोटे स्टैंड,कछियाना मोहहले,बस स्टैंड,जय स्तंभ से होते हुए वापस जैन मंदिर में समाप्त हुया जहाँ पर विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न हुये।इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग एकत्रित हुय ओर उनका जोश देखते ही बनता था।