कस्बा काहनूवान के पास तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से कार सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। थाना काहनूवान पुलिस ने अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैगुरदीप सिंह पुत्र दरबारा सिंह निवासी औलख कलां थाना श्री हरगोबिंदपुर ने बताया कि वह अपने साथी तरसेम सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी भैणी मियां खां, चंचल सिंह पुत्र निरंजन सिंह और बेअंत सिंह पुत्र हरबाज सिंह निवासी औलख कलां के साथ अपनी कार में सवार होकर निजी काम से भैणी मियां खां जा रहे थे

वहीं दूसरी ओर दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। थाना सिटी पुलिस ने डीएसपी क्राइम अगेंस्ट वुमेन की जांच के बाद आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

ईशा पुत्री तिरलोक सिंह निवासी मोहल्ला नंगल कोटली, गुरदासपुर ने बताया कि उसकी शादी 9 मार्च 2019 को आरोपित रितेश कुमार उर्फ पारू निवासी वार्ड नंबर-14, कश्मीर एवेन्यू लमीनी, जिला पठानकोट के साथ हुई थी।

शादी के बाद दहेज के लिए तंग करता था उसका पति 

शादी के बाद से उसका पति उसे दहेज के लिए तंग परेशान करने लगा। आरोपित उससे दहेज में कार की मांग करता था। मांग पूरी न होने पर आरोपित ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।

यही नहीं उसके परिजनों की ओर से दिया गया स्त्री धन भी खुर्दबुर्द कर दिया। जांच अधिकारी एसआइ राजिंदर कौर ने बताया कि पुलिस आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है।