राजस्थान उप-चुनाव में सलूंबर सीट बीजेपी बरकरार रखी. झुंझुनूं, रामगढ़ और देवली-उनियारा कांग्रेस से और खींवसर रालोप से छीनने में कामयाब रही. कांग्रेस केवल दौसा सीट पर जीत बरकार रख पाई. उप-चुनाव में कांग्रेस 3 सीट गवां दी. 2023 के विधानसभ चुनाव में इन सातों सीटों पर कांग्रेस 4, एक भाजपा और एक बीएपी और एक रालोपा जीती थी.इस उप-चुनाव में दिग्गज नेताओं के सियासी गढ़ ढह गए. दौसा में किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा मैदान में थे. कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा ने जगमोहन मीण को हरा दिया. दीनदयाल बैरवा को 75 हजार 5 सौ 36 वोट मिले और जगमहोन को 73 हजार 2 सौ 36 वोट मिलेदौसा सीट हारने पर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि घर-घर वोटों की भीख मांगी, पर लोगों का दिल नहीं पसीजा. भितरघातियों ने मेघनाथ बनकर मेरे लक्ष्मण जैसे भाई पर शक्ति बाण चला डाला, जिस भाई ने जीवनभर साथ दिया, मौका आया तो कुछ जयचंदों के कारण उसका ऋण नहीं चुका पाया. गैरों में कहां दम था, मुझे तो सदा ही अपनों ने ही मारा है.
दिग्गजों के सियासी गढ़ ढहा, 'हनुमान' के गढ़ में 'राम' राज; किरोड़ी के भाई, ओला और जुबेर के बेटे को मिली हार
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/11/nerity_2d485040c9db29e6996c9abcf8515965.jpg)