विशाल: शोभायात्रा 

मुख्य समाचार

३१/३/२०२३

होम/सलेहा/मध्यप्रदेश 

रिपोर्टर कमला कान्त मिश्रा 

सलेहा में ऐतिहासिक रही रामनवमी शोभायात्रा

सलेहा: रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा सलेहा में हर्ष उल्लास के साथ रामनवमी पर्व मनाया गया इस अवसर पर रामनवमी समिति सलेहा बंजरदल विश्व हिंदू परिषद व सभी हिन्दू संगठन व धर्म प्रेमियों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई सलेहा नगर वासियों ने अपने घर के आगे साफ सफाई कर रखी थी सलेहा धर्म प्रेमियों की ओर से निकाली गई शोभायात्रा ऐतिहासिक रही शोभायात्रा बिहारी जी मंदिर सलेहा प्रांगण से प्रारंभ की गई शोभायात्रा पंक्ति बद्ध तरीके से निकाली गई पहली पंक्ति में बड़े भगवा ध्वज लिए श्री राम भक्त श्रद्धालु दूसरी पंत में श्री राम हनुमान जी की रथ में विराजमान झांकी तीसरी पंक्ति में महिला सशक्तिकरण का समूह भगवा ध्वज लिए शामिल रहीं चौथी पंक्ति में डीजे बैंड व हजारों की संख्या में श्री राम भक्त श्रद्धालु धर्म प्रेमी जन प्रतिनिधि शामिल रहे शोभायात्रा सर्वप्रथम मंदिर से गा्म कटरा के लिए रवाना हुई ग्राम कटरा में शोभायात्रा का कन्याओं ने कलश दिखाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व भगवान की झांकी की आरती जगह-जगह की गई कटरा से भा्मण कर सलेहा शोभायात्रा पहुंची सलेहा के धर्म प्रेमियों राम भक्त समाजसेवी जनप्रतिनिधियो के द्वारा कई जगह प्रसाद वितरण किया गया व जलपान की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा में पन्ना जिले के अलावा शरहद जिला सतना के श्री राम भक्त हिंदू धर्म प्रेमी शामिल हुए शोभायात्रा में श्रद्धालुओं जय श्रीराम के नारे लगाते रहे व युवा युवतियां वर्ग के श्रद्धालुओं श्री राम की धुन पर लगातार थिरकते रहे शोभायात्रा जब सलेहा तिराहा पहुंची तो श्रद्धालुओं ने यात्रा कुछ समय को रोककर श्री राम भक्ति भजन ध्वनि सुनकर थिरके व मोबाइल लाइट जला कर आरती वंदना की भक्ति में लीन होकर झूम नाचे 

भगवान से जुड़ी झांकी रही आकर्षक का केंद्र  

शोभायात्रा में पुरुषों के साथ महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया राम नाम जयकारे के साथ महिलाओं में नवऊर्जा का संचार देखने को मिला शोभायात्रा में महिलाओं का समूह विभिन्न पोशाक पहनकर शामिल हुई शोभायात्रा में समूह कतार बद्ध तरीके से चल रही महिलाओं के समूह ने सांस्कृतिक विविधता का परिचय भी दिया

वही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भगवान की झांकी की आरती उतारी व पुष्प वर्षा से स्वागत किया  जलपान कराया 

प्रशासन विवस्था 

रोड में जाम व किसी प्रकार की  बाधा उत्पन्न ना हो

सलेहा रामनवमी समिति के सदस्य व सलेहा थाना प्रभारी अभिषेक पांडे पुलिस बल के साथ व्यवस्था में लगे रहे 

शोभा यात्रा सलेहा तिराहा से ग्राम गंज पहुंची जहां गुबडो माता प्राचीन मंदिर में शोभायात्रा का समापन कर प्रसाद वितरण किया गया सलेहा श्रेत्र वाशियो ने शोभायात्रा की प्रशंसा ब्यक्त कर कहा इसी तरह श्रेत्र में रामनवमी हिन्दू पर्व त्यौहार मनाते रहेंगे और हर वर्ष कार्यक्रम को भब्य बनाने में सहयोग करते रहेंगे