अजयगढ:-भगवान अजयपाल की नगरी अजयगढ में प्रत्येक त्योहार बड़े ही धूमधाम स्व मनाया जाता है रामनवमी पर भगवान के जन्मोत्सव की तैयारियां नवरात्रि के प्रारंभ से ही चालू जो गई थी।और आज रामनवमी के दिन प्रसिद्ध रामबाग मंदिर में सुबह होते ही लोगो की भीड़ देखी गई।दोपहर के 12 बजे भगवान का जन्म ओर भगवान के नाम के जयकारों से नगर गूंज उठा साथ ही बधाई गीत से भगवान का स्वागत किया गया।इसके उपरांत आये हुय भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया इस दौरान बडी संख्या में महिला,पुरुष व बच्चे सम्मलित हुए।मंदिर के सेवादार भानू प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त पररम्परा प्राचीन काल से चली आ रही है जिसका पालन आज भी हो रहा है।