भारतीय किसान संघ ने मंदिर एवं शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराने को लेकर उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी

भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आज भारतीय किसान संघ ने अमानगज तहसील कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ जिला इकाई पन्ना द्वारा आज अमानगंज तहसील कार्यालय पहुंचकर आर आई प्रमोद प्रजापति को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें किसान संघ ने उल्लेख किया गया कि भारतीय किसान संघ हमेशा से किसानों के हकों के लिए लड़ाई लड़ता रहा है इस बार पन्ना जिले में अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से फसलें प्रभावित हैं तो अमानगंज क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के साथ बड़े बड़े ओलों की मार ने किसानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है जिससे किसानों के सामने अब आर्थिक स्थिति सुधारने का संकट गहरा गया है जिससे किसान खासे परेशान हैं अता शासन और प्रशासन को चाहिए की किसानों की सहायता करते हुए उनकी फसलों का सर्वे कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए वहीं भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष रामकृपाल पटेल द्वारा कहा कि अगर शासन प्रशासन जल्द किसानों की मांगों को पूर्ण नहीं करता तो किसान उग्र प्रदर्शन करेगा किसान संघ ने और भी मांगे रखी जिसमें गोचर भूमि मंदिर तालाब सहित शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को मुक्त कराने जैसी मांग को रखा ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष रामकृपाल पटेल पूर्व सरपंच खलोन जिजगांव सरपंच जागेश्वरी पटेल किसान रामकृपाल पटेल सहित भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता एवं किसान बंधु मौजूद रहे