कोटा 17 अगस्त 2024 को कोटा स्थित आवास माननीय माननीय ओम बिरला लोक सभा अध्यक्ष जी से इन्टर डिस्कॉम तबादलो को लेकर मिलें बिजली कार्मिक। इन्टर डिस्कॉम संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुलाकात कर इन्टर डिस्कॉम तबादलो कि समस्या के समाधान कराने के लिए ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया। महोदय आपकी विधानसभा क्षेत्र से हम सभी बिजली कार्मिक आते है और हमारी नौकरी जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम मे है, अत: आये दिन हमारे बिजली कार्मिक बिजली दुर्घटनाओं मे शहीद होतें रहें है, और हमे पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने मे हर दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं, हमारे अधिकांश साथी बिजली हादसों मे अपंग हो चुके है, दूर दराज के क्षेत्रों मे अल्प वेतन भोगी बिजली कार्मिक बेहद परेशान है, इस पर लोक सभा अध्यक्ष जी ने कहा कि मामला पहली बार आपने मुझे दिया है, एंव मेरे संज्ञान मे इन्टर डिस्कॉम तबादलो कि समस्या को लाया है, निश्चित रूप से हम पता करेंगे कि राजस्थान मे किस तरह कि पॉलिसी है, हम ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर जी से बात करेंगें इस पर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया अध्यक्ष महोदय इन्टर डिस्कॉम तबादला मुख्यमंत्री स्तर का निर्णय है इसलिए मुख्यमंत्री महोदय भजनलाल शर्मा को बात कर समस्या का समाधान करायें, जिससे 24 बर्षो से लम्बित बिजली विभाग कि सबसे बड़ी समस्या से बिजली कार्मिकों को राहत मिल सकें, इस पर लोक सभा अध्यक्ष ने बिजली कार्मिकों को समस्या के समाधान कराने के लिए आस्वस्त किया हैं

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |