अमानगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही अवैध शराब के जखीरे को किया जप्त
पन्ना पुलिस अधीक्षक श्रीमान धर्मराज मीणा एवँ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह एसडीओपी गुनोर पीयूष कुमार मिश्रा के निर्देशन पर अमानगंज पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया अमानगंज पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां अमानगज पुलिस ने पिपरवाह ग्राम के पास अबैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जो पन्ना साइड से अमानगंज की ओर चार पहिया कार पर अवैध शराब लेकर आ रहे थे जहां अमानगंज पुलिस ने चार पहिया कार को जप्त किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया बताया जा रहा हैं की एक आरोपी खिरवा ग्राम का एवं दूसरा अमानगंज निवासी है वहीँ अमानगज थाना प्रभारी अरविंद कुमार कुजूर ने जानकारी देते हुए बताया की 27 पेटी अबैध शराब जो लगभग 1350 क्वाटर, 243 लीटर है जिसकी कीमत 1 लाख 57 हजार व एक चार पहिया कार आई टुवन्टी जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए टोटल मसरूका 7 लाख 30 हजार रुपए जप्त किया एवं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी 34 टू का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया
गौरतलब हो की 20 दिवस के अंदर अमानगंज पुलिस की अवैध शराब को लेकर यह दूसरी बड़ी कार्यवाही इससे पहले अमानगंज पुलिस ने गड़ोखर ग्राम से अवैध शराब को बरामद किया था जहां आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था औऱ भारी मात्रा में अवैध शराब एवं चार पहिया वाहन जप्त हुआ था ज्ञात हो कि अमानगंज थाना प्रभारी अरविंद कुमार कुजूर द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा जिससे क्षेत्र के असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ साफ दिखाई दे रहा है और अवैध कारोबार करने वालों के पैर फूलने लगे आज की कार्यवाही मे अमानगंज थाना प्रभारी अरविंद कुमार कुजूर, एसआई मोनिका सिंह, एएसआई प्रकाश मंडल, सुशील तिर्की, वृंदा प्रजापति ,अयोध्या प्रसाद, प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी, रामनारायण गौतम ,राम सुहावन पटेल ,रज्जाक खान ,महिला प्रधान आरक्षक दुर्गा दहायत, आरक्षक जितेंद्र सिंह ,गजेंद्र सिंह, हेमंत कोरव , लखन पटेल , राजीव मिश्रा, वरदानी सहित महिला आरक्षक उमाश्री की अहम भूमिका रही