कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में अपने दोस्तों को सुपारी देकर 21 वर्षीय छात्रा सोनी कुमारी की हत्या करा दी। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए उसने शारीरिक रूप से दिव्यांग दीपक साव (पिता नारायण साव) ने अपने दोस्तों को एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। 21 मार्च से लापता सोनी कुमारी का शव एक दिन पहले ही बोरे में बंद हालत में एक बंद पड़े पत्थर खदान से बरामद किया गया था। जांच में हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस ने सोमवार को हत्या के मुख्य आरोपित दीपक साव और उसके एक सहयोगी रोहित मेहता को डोमचांच से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने सुपारी के पैसे भी किए बरामद
वहीं, एक अन्य आरोपित भरत उर्फ कारू की गिरफ्तारी मुंबई से की गई है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने युवती के अपहरण और हत्या में इस्तेमाल किया गया टाटा सुमो वाहन जब्त किया है। साथ ही उनके पास से सुपारी के 34500 रुपये भी बरामद किए गए।
छात्रा को ट्यूशन पढ़ाता था युवक
इस संबंध में डोमचांच थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कोडरमा के एएसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि एकतरफा प्यार में इस घटना को अंजाम दिया गया है। सिरफिरे आशिक और युवती के बीच गुरु और शिष्या का संबंध था। वह छात्रा को ट्यूशन पढ़ाता था। इसी संबंध का हवाला देकर उसने युवती को ग्राम बीरजामु के पास सुनसान जगह पर बुलाया और दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी। छात्रा के चाचा राजू साव ने बताया कि उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है
सोनी और दीपक एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे। दीपक सोनाली से एक तरफा प्यार करता था, जबकि सोनी की तरफ से ऐसा कुछ नहीं था। दीपक ने सोनाली से यह भी कहा था कि वह उससे शादी करना चाहता है, लेकिन सोनाली इससे मुकर गई। सोनी का ऐसा करना उसे रास नहीं आया और उसने दोस्तों के साथ उसे मारने का प्लान बनाया।