बहुचर्चित कासन हत्याकांड का मुख्य आरोपित गैंगस्टर रिंकू सिंह साेमवार सुबह क्राइम ब्रांच की टीम के हत्थे चढ़ गया। उसे बारगुर्जर इलाके से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। दोनों तरफ से तीन-तीन राउंड गोलियां चलीं। गोली किसी को नहीं लगी। रिंकू सिंह के पास से एक पिस्टल और आई-20 कार बरामद की गई

भाई की मौत का बदला लिया था

एक गोली बलराम सिंह चौहान के बेटे यश के हाथ को छूती हुई निकल गई थी। इलाज के दौरान बलराम सिंह चौहान, सोनू सिंह चौहान, प्रवीण सिंह और विकास सिंह की मौत हो गई थी। छानबीन में सामने आया कि गांव के ही रहने वाले गैंगस्टर रिंकू सिंह ने वारदात को अंजाम दिया है। रिंकू सिंह के भाई मनोज सिंह की हत्या वर्ष 2007 में होली के दिन गोली मारकर कर दी गई थी।

बता दें कि गैंगस्टर रिंकू के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम था। शुक्रवार को ही मामले में एक अन्य आरोपित मनीष को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भिवानी से दबोच कर गुरुग्राम पुलिस के हवाले किया था। मामले में अब तक कुल 19 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुक हैं। मनीष के ऊपर 35 हजार रुपये का इनाम था।

गांव कासन के पूर्व सरपंच स्व. गोपाल सिंह चौहान के बेटे बलराम सिंह चौहान, सोनू सिंह चौहान, रिश्तेदार राजेश सिंह, विकास सिंह और प्रवीण सिंह घर में दीपावली की रात पूजा कर रहे थे। उसी दौरान हथियारबंद पांच-छह बदमाशों ने घर में घुसकर पूजा में बैठे सभी के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की थी