नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायकों ने दूषित पानी की सप्लाई को लेकर सदन में जोरदार हंगामा किया है। भाजपा के सदस्यों ने दिल्ली जल बोर्ड द्वारा सप्लाई हो रहे दूषित पानी को लेकर सरकार की निंदा की है।

विधायकों ने की दिल्ली सरकार की आलोचना

वहीं, पिछले सत्र में भी विपक्षी सदस्यों ने बोतलों में दूषित पानी भरकर सरकार की आलोचना की थी। भाजपा विधायक पिछले सत्र में बोतलों में पानी भरकर भी सदन में लाए थे। स्पीकर ने जिसकी जांच के आदेश दिए थे। रिपोर्ट के आधार पर स्पीकर ने बोतलों के पानी को बताया मिलावटी, भाजपा सदस्यों की शिकायत को झूठा बताया है और अब मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा दिया है।