78% भारतीयों ने देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति को बेहतर बताया। एक साल में ऐसा मानने वाले 4% बढ़े हैं। दुनिया के 29 देशों में भारत दूसरे नंबर पर है, जहां मौजूदा आर्थिक हालात को सबसे ज्यादा लोग बेहतर मानते हैं। सिंगापुर पहले पर है।वैश्विक मार्केट रिसर्च फर्म इप्सोस के ‘दुनिया को सबसे ज्यादा किसकी चिंता’ के मासिक सर्वे में यह बात सामने आई। दुनिया में 61% लोगों का कहना है कि उनके देश के आर्थिक हालात खराब हैं। जापान में ऐसा मानने वालों का आंकड़ा सर्वाधिक 86% है।भारत में महंगाई को सबसे बड़ी चिंता मानने वाले लोग सालभर में 16% घट गए। हालांकि, अब भी देश में 30% लोग महंगाई और इतने ही लोग बेरोजगारी को बड़ी चिंता मानते हैं। टॉप-5 चिंताओं में से सिर्फ गरीबी-असमानता को बड़ी चिंता मानने वाले 4% बढ़े हैं।