MP Whether Forecast:- मध्यप्रदेश में बारिश के लिए परिस्थितियां हो रही अनुकुल, बारिश ओलावृष्टि के लिए अलर्ट जारी।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है, जल्द ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश ओलावृष्टि के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने जा रही है, जिसकी जानकारी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है।
मध्यप्रदेश में इस समय तापमान सामान्य से ऊपर चल रहें हैं जिसकी बजह आसमान में धूप का प्रकोप और रात को बादलों का रहना है, सामान्य से ऊपर चल रहें तापमान के कारण लोगों को गर्मी का अहसास भी होने लगा है।
*बारिश दिलाएंगी गर्मी से राहत*
मौसम विभाग द्वारा बारिश की संभावना जताई गई है जिसमें उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम यानी की समूचे मध्यप्रदेश में बारिश की गतिविधियां होने को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है, साथ ही कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है, जिसके कारण तापमान में गिरावट हो सकती है।
*कब से मौसम में होगा बदलाव*
मौसम में बदलाव कल से दिखेगा जो आने वाले दिनों दिन और बढ़ता जाएगा, मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह प्रदेश का मौसम कुछ ज्यादा ही बिगड़ा रहेगा, प्रदेश के कई जिलों में बारिश ओलावृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है।