नई दिल्ली: एनएच-48 के रास्ते दिल्ली-गुरुग्राम के बीच आने-जाने वाले लोगों के परेशानी भरे दिन शुरू होने वाले हैं। वैसे तो आम दिनों में भी पीक ऑवर्स के दौरान हाइवे पर दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के आस-पास ट्रैफिक कंजेशन देखने को मिलता है, लेकिन अब परेशानी और बढ़ने वाली है। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे द्वारका एक्सप्रेस वे को एनएच-48 से कनेक्ट करने के लिए एनएचएआई यहां हाइवे पर दो अंडरपास और 1 एलिवेटेड सेक्शन बनाने जा रही है। एनएच-48 पर शिव मूर्ति के पास जिस तरह द्वारका लिंक रोड शुरू होती है, वहीं पर निर्माण कार्य चलेगा। इसके लिए रंगपुरी से रजोकरी के बीच हाइवे के एक बड़े हिस्से से ट्रैफिक को स्लिप रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। इसके कारण वाहनों की स्पीड घटेगी, जिससे हाइवे के एक बड़े हिस्से पर ट्रैफिक हैवी रहने की आशंका है। इस बारे में लोगों को अलर्ट करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।