मारवाड़ी युवा मंच की मोरानहाट शाखा परिवार की टीम युवती और टीम कल्चरल के सानिध्य में प्रत्येक वर्ष की तरह पुरे समाज को समाहित करते हुए आगामी 1 मार्च बुधवार से 9 मार्च वृहस्पतिवार तक होली महोत्सव 2023 का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके पहले चरण में 1, 2 मार्च को मंदिर और विवाह भवन परिसर में रात्रि 7 बजे से 9 बजे तक चंग का आयोजन, 3 को कृष्णा स्टील्स के निवास में श्याम बाबा के कीर्तन में चंग की धमाल, 4 मार्च को विवाह भवन परिसर में महाबिर पोद्दार के सौजन्य से रात्रि 7.15 बजे से 9.15 बजे तक चंग धमाल मौज मस्ती और डिनर, 5 मार्च को भी विवाह भवन परिसर में मोरान संगीतमय सुन्दरकाण्ड समिति के सौजन्य से रात्रि 7.15 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक चंग पर धमाल, मस्तियाँ और डिनर, 6 मार्च को होलिका दहन स्थल पर रात्रि 12.30 बजे से 1.30 बजे तक चंग धमाल, 7 मार्च को फगवा के दिन सुबह 10 बजे से चंग टोली राधकृष्ण मिलन मंदिर प्रांगण से निकलकर नगर परिक्रमा करते हुए पुनः विवाह भवन में आकर चंग धमाल दोपहर 1.30 बजे तक मचाएगी। दूसरे चरण के कार्यक्रम में 6 मार्च को मुंबई से आमंत्रित कल्चरल टीम द्वारा ठीक रात्रि 7.15 बजे से रात्रि 11.15 बजे तक मोरान टाउन कमिटी पब्लिक हॉल में रंगारंग कल्चरल नाईट आयोजित की जा रही है तथा इस दौरान पेमेंट बेसिस पर चाट हाउस की व्यवस्था भी की जा रही है।तीसरे चरण में 6 मार्च सोमवार को रात्रि 1 बजे उपरांत मोरान पोस्ट ऑफिस के सामने खुली जगह में होलिका दहन का सामूहिक आयोजन किया गया है। चतुर्थ चरण में 7 मार्च को फगवा का आयोजन सुबह 10 बहे से दोपहर 1.30 बजे तक श्री राधकृष्ण विवाह भवन परिशर में किया गया है जिसके तहत म्यूजिकल फगवा, सुखी अबीर गुलाल की होली, धमाल, डीजे, जलपान और दोपहर के हलके भोजन की व्यवस्था की जा रही है।मेट्रिक और बारहवीं की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार समापन समारोह, हास्य महफ़िल, गोठ तथा प्रीतिभोज का आयोजन 9 मार्च वृहस्पतिवार को संध्या 5.31 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्री राधकृष्ण विवाह भवन परिसर में किया गया है तथा इसी के साथ होली महोत्सव 2023 को अलविदा कह दिया जायेगा। आयोजन समिति की टीम युवती के श्रीमती सुनीता बिमल अग्रवाल, अरविन्द गाड़ोदिया, अर्चना गाड़ोदिया, रेखा पोद्दार, शिल्पा मोर और सपना मोर के साथ साथ टीम कल्चरल के श्रीमती पूनम भरतिया, मनोज बेड़िया, बिनीता अग्रवाल, रीती बेड़िया, राहुल अग्रवाल, यतीश बेड़िया और रितिका अग्रवाल ने सभी के सहयोग की कामना करते हुए कहा है कि किन्ही कारण वश अगर किसी भी कार्यक्रम में कोई बदलाव होने पर सभी से इसकी जानकारी शेयर की जायेगी। मंच के शाखा अध्यक्ष मनीष बेड़िया और सचिव स्वीटी शर्मा ने समाज के बंधू बान्धवों, मातृ शक्ति, युवक युवतियों और प्यारे प्यारे बच्चों से अपील की है कि वो आपसी भेदभाव सब कुछ भुलाकर इस होली के प्यार के रंग में रंग जाएँ तथा मंच द्वारा प्रस्तवित समस्त कार्यक्रम में तन मन और धन के साथ सह्योग करते हुए पूरे पारिवारिक आयोजन को एन्जॉय करें। इतने बड़े आयोजन में कुछ त्रुटियां अगर हो जाती है तो प्लीज आप सभी इसे नजरअंदाज करते हुए होली की मस्ती को सेलिब्रेट करें। इस आशय की जानकारी मंच सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत मोर ने दी है।