स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी अगले साल एक इंटरनेशनल मैच के लिए भारत आएंगे। उनकी नेशनल टीम अर्जेंटीना केरल का दौरा करेगी। यह मुकाबला जून या जुलाई में खेला जाएगा। हालांकि यह मुकाबला किस टीम के खिलाफ खेला जाएगा, यह नहीं बताया गया है। इससे पहले, मेसी 2011 में एक इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच के लिए भारत आए थे।केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने बुधवार को कहा, मेसी सहित अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम अगले साल एक इंटरनेशनल मैच के लिए राज्य का दौरा करेगी। अब्दुरहीमान ने आगे कहा कि मैच राज्य सरकार की पूरी निगरानी में आयोजित किया जाएगा।मेसी सहित अर्जेंटीना फुटबॉल टीम पिछली बार 2011 में वेनेजुएला के खिलाफ इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच के लिए भारत आई थी। अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच यह मैच 2 सितंबर को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में मेसी के असिस्ट से निकोलस ओटामेंडी ने दूसरे हाफ में हेडर से गोल कर अर्जेंटीना को 1-0 से जीत दिलाई थी।