यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस रविवार रात करीब 11.30 बजे डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए, जिन्हे मथुरा जिला अस्पताल भिजवाया गया। हादसा एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन संख्या 88 के नजदीक हुआ। हाईवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों व मृतकों को संभाला। हादसे के कारण मौके पर देर रात तक लंबा जाम लग गया था।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के नरेला से बस रवाना हुई थी, जो बिहार में दरभंगा जा रही थी। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में काम करने वाले लोग करीब नौ बजे बस में सवार हुए थे। हादसे के वक्त सभी लोग नींद में थे, लेकिन बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। आगरा की ओर जा रही शिव प्रकाश ट्रेवल्स की बस पहले डिवाइडर से टकराई और पलट गई।