नई दिल्ली। भारत और नेपाल के सीमा सुरक्षा बल सोमवार से यहां तीन दिवसीय द्विपक्षीय बैठक करेंगे और सीमा पार अपराधों पर अंकुश लगाने और खुफिया सूचनाओं को समय पर साझा करने के उपायों पर चर्चा करेंगे। दोनों देशों के बीच सातवीं वार्षिक समन्वय वार्ता की अगुवाई भारत के सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक रश्मि शुक्ला और भारत यात्रा पर आये नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के महानिरीक्षक राजू आर्यल करेंगे।
छह से आठ नवंबर तक चलेगी बैठक
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि दिल्ली में यह बैठक छह नवंबर से आठ नवंबर तक चलेगी। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के (अर्धसैनिक) बलों के प्रमुखों के स्तर की यह वार्ता सीमा संबंधी विषयों पर चर्चा करने का अहम मंच है।
सीमा पार अपराधों से निपटने पर फोक्स
उसमें कहा गया है कि एसएसबी और एपीएफ प्रतिनिधिमंडलों का उद्देश्य खुली और बिना बाड़ वाली भारत-नेपाल सीमा के और प्रभावी प्रबंधन के लिए दोनों सीमा प्रहरी बलों के बीच समन्वय मजबूत करना है। इसमें कहा गया है कि बैठक का फोकस सीमा पार अपराधों से मिलकर निपटने और सुरक्षा बलों के बीच महत्वपूर्ण सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की सुविधा के लिए प्रभावी तंत्र के विकास पर होगा।