दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने सिसोदिया को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों मिटाने की कोशिश की। डिप्टी सीएम को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट में पेशी से पहले मनीष सिसोदिया का मेडिकल टेस्ट होगा। मेडिकल रिपोर्ट के साथ कोर्ट में पेशी होगी। 

मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सीबीआई ने उन्हें रविवार की रात मुख्यालय में ही रखा। उनकी रात CBI मुख्यालय में ही गुजरी। मामले में सीबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उन पर सबूत नष्ट करने के भी आरोप हैं। वहीं, दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज देशभर में बड़ा प्रदर्शन करेगी। इसी क्रम में दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर 'आप' कार्यकर्ता धरना देंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भी विरोध का प्लान है।