विश्वकर्मा समाज के गौरव पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह जी को श्रद्धांजलि व सम्मान कार्यक्रम संपन्न..

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अहमदाबाद : भारत के सातवे पूर्व राष्ट्रपति स्व०ज्ञानी जैल सिंहजी की श्री सौराष्ट्र गुज्जर सुथार छात्रावास व विश्वकर्मा मंदिर गीतामंदिर में पुण्य तिथि मनायी गयी। 

 कार्यक्रम के चंडीगढ़ से पधारे मुख्य अतिथि श्री मनोज पांचाल (उद्योगपति) वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरियाणा पांचाल समाज व विशेष अतिथि श्री कालूराम लोहार (विश्वकर्मा) राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा थे।

   श्री कालूराम जी ने कहा कि ज्ञानी जैल सिंह एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सच्चे देशभक्त समाजवादी विचारक तथा गरीबों पिछड़ों के मसीहा थे। आजीवन समाज के पिछड़े और बंचितो के बारे में सोचते थे और उनके उत्थान के लिये काम किया। उनको मातृभाषा हिन्दी से लगाव था तथा राष्ट्रपति होकर भी सरकारी कामकाज हमेशा हिंदी में किया। 

     ज्ञानी जैल सिंह एक मजबूत राष्ट्रपति थे वह उन्होंने इंडियन पोस्टल बिल पर हस्ताक्षर न करके दिखा दिया और सरकार की नाराज़गी की परवाह नहीं की तथा जनता का हित सर्वोपरि रखा। आईएस की परीक्षा मे हिन्दी लागू करने के लिये वह पूर्व राष्ट्रपति का प्रोटोकॉल की अनदेखी करके संघ लोक सेवा आयोग के सामने धरने पर भी बैठे। देश के गृहमंत्री होकर कानपुर में विश्वकर्मा सम्मेलन में आये और विश्वकर्मा समाज का हौसला बढ़ाया।

     राष्ट्रीय पार्टियां ज्ञानी जैलसिंह की पुण्यतिथि नहीं मनाती केवल विश्वकर्मा समाज के लोग पुण्यतिथि मनाते हैं। देश के राष्ट्रपति पद पर पहुंच कर उन्होंने सिद्ध कर दिया कि ब्यक्ति में संघर्ष की क्षमता और ईमानदारी है तो बड़े से बड़े पद पर पहुंच जाता है जाति कभी आड़े नहीं आती।

 कार्यक्रम का आयोजन श्री सौराष्ट्र गुज्जर सुथार युवक संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्रभाई देवलिया व प्रचार मंत्री संजयभाई तलसानिया व कमेटी सदस्य द्वारा किया गया।

 आगंतुक सभी उपस्थित महानुभावों द्वारा विश्वकर्मा समाज के गौरवशाली महापुरुष व महान विभूति देश के सातवे राष्ट्रपति स्व ज्ञानी जैल सिंहजी के पुण्य तिथि पर स्मरण कर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। 

 जिसमे संस्था के युवा संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्रभाई देवलिया उद्योगपति (भामाशाह), ट्रस्टी मुकेशभाई सचानिया,धर्मेंद्रभाई कथरेचा, संजयभाई तलसानिया (धर्म प्रचारक), जतिनभाई गोविंदिया,राजेशभाई गज्जर,प्रविंभाई गज्जर ,हिरेनभाई मिस्त्री(उद्योगपति) भाजपा शहर विशेष आमंत्रित सदस्य,श्री श्याम नारायण शर्मा अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा समाज सेवा ट्रस्ट,कोषाध्यक्ष श्री राम प्रताप विश्वकर्मा, युवा भामाशाह जितेंद्रभाई विश्वकर्मा,नमो सेना व दृष्टि फॉन्डेशन के फाउंडर श्री गौरवसिंह चौहान,दृष्टि फाउंडेशन के फाउंडर श्री निलेशभाई राठौड़ आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

1जनवरी को हरियाणा विश्वकर्मा समाज के रोहतक में विश्वकर्मा के राजनेतिक्षेत्र में विजय हासिल प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज पांचाल का चंडीगढ़ से अहमदाबाद पधारे जिनका धर्म प्रचारक संजय भाई तलसानिया से संपर्क होने पर कम समय में ज्ञानी जैल सिंह जी के श्रद्धांजलि व सम्मान का कार्यक्रम बनाया गया।

बाद में श्री सौराष्ट्र गुज्जर सुथार युवक संघ के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्रभाई देवलिया उद्योगपति व पदाधिकारियों द्वारा मुख्यअतिथि श्री मनोज पांचाल,विशेष अतिथि श्री कालूराम लोहार विश्वकर्मा,को स्मृति चिन्ह शाल ओढ़ाकर,गौरवसिंह चौहान,निलेशजी राठौड़,श्याम नारायण शर्मा,रामप्रताप विश्वकर्मा,जितेन्द्र विश्वकर्मा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कालूराम लोहार विश्वकर्मा,गौरवसिंह चौहान, निलेश राठौड़ के द्वारा संत शिरोमणि देवतनखी दादा की तस्वीर द्वारा व श्याम नारायन शर्मा,राम प्रतापजी विश्वकर्मा, जितेंद्रजी विश्वकर्मा के द्वारा विश्वकर्मा भगवान की तस्वीर, विश्वकर्मा महिमा पुस्तक द्वारा व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

बाद में सभी ने अपना परिचय व समाज के प्रति संगठित होकर समाज में जागरूक लाकर राजनेतिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अपने अपने विचार व्यक्त किए।

फिर विश्वकर्मा फाउंडेशन के पदाधिकारि श्री भाविनभाई मिस्त्री,हरेशभाई गज्जर,प्राइड ऑफ विश्वकर्मा के संयोजक श्री सुनिलभाई पंचाल ने हवाई अड्डे पर जाकर मनोज जी पंचाल का अभिवादन किया। 

सूचना :-

कालूराम लोहार ( विश्वकर्मा)

9558716683