रोहा में आज लायंस क्लब, नगांव ग्रेटर के तत्वावधान और लॉटस टिएमटी बार के सहयोग में मोबाइल मेडिकल बस के जरिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुवा जिसमें सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच शिविर किया गया ।
रोहा बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में आज लायंस क्लब नगांव ग्रेटर के तत्वावधान और लॉटस टिएमटी बार के सहयोग में मोबाइल मेडिकल बस के जरिए अनुष्टित स्वास्थ्य जांच शिविर में मोबाइल मेडिकल बस में आये पांच सदस्सयी वरिष्ठ चिकित्सको के दल द्वारा रोहा क्षेत्र के प्राय सैकड़ों पुरूष, महिला, बच्चे, युवक युवतियों का आई टेस्टिंग एंड ट्रिटमेंट,डेंटल टेस्टिंग एंड ट्रिटमेंट,ईएनटी टेस्टिंग एंड ट्रिटमेंट कर परामर्श प्रदान करने के साथ ही पैथोलॉजीकल लैब्रोरेट्री,जनरल ओपिडि और एक्सरे की सुविधा उपलब्ध थी।
राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य जांच सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से असम पहुंची लॉटस टिएमटी बार मोबाइल मेडिकल बस के जरिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करते आने के क्रम में आज रोहा बाजार सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रात:दस बजे से शुरू स्वास्थ्य जांच शिविर में लायंस क्लब नगांव ग्रेटर के उपाध्यक्ष प्रदिप कनोई,सचिव आकाश खदडिया,कोषाध्यक्ष अरूण बंका,संयुक्त सचिव निरजा खाटुबाला,पास्ट अध्यक्ष सीए कैलाश खेतान,एक्जीक्यूटिव मेम्बर सुरेश भजनका,डायरेक्टर संदीप खाटुबाला,रोहा मारवाडी समाज की और से विष्णु खेतान,रोहा सार्वजनिक दुर्गा मंदिर संचालन समिति के सचिव कमलचंद्र शर्मा, लॉटस टिएमटी बार के सेल्स अधिकारी दिपज्योति बोरा सहित लायंस क्लब और लॉटस टिएमटी बार के प्रतिनिधि उपस्थित रहने के साथ सराहनीय अवदानदिया।साथ ही लायंस क्लब नगांव ग्रेटर ने जानकारी दी है की 19को चापरमुख मारवाड़ी पट्टी,20को नगांव खुटिकटीया,21को नगांव माजरआटी श्री गोपाल गौशाला और 22को कामरूप मेट्रो में मोबाइल मेडिकल बस के जरिए स्वास्थ्य जांच शिविर अनुष्टित होगा।लायंस क्लब और लॉटस टिएमटी बार के ईस पदक्षेप की जनता ने भरपूर प्रशंसा की है।