पेरिस में हो रहे पैरालिंपिक में भारत के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है। जयपुर की दो महिला खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी। आज 3.15 बजे अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल आर 2 महिला 10 एम एयर राइफल एसएच-1 के फाइनल राउंड में पहुंचा तय है। बता दें कि अवनी इससे पहले 2020 पैरालिंपिक में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। वहीं, मोना अग्रवाल पहली बार पैरालिंपिक में हिस्सा ले रही हैं।अवनी लेखरा ने टोक्यो में खेले गए पैरालिंपिक गेम्स 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। उन्हें 50 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज भी मिला था। वे पैरालिंपिक में 2 मेडल जीतने वाली भारत की पहली पैरा एथलीट बनी थीं। इसके बाद अवनी ने पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता था। दरअसल, अवनी लेखरा 11 साल की उम्र में एक कार हादसे का शिकार हो गई थीं और उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। इस एक्सीडेंट की वजह से वे डिप्रेशन में भी चली गई थीं। ऐसे में पिता ने खेलों में हिस्सा लेने का सुझाव दिया था। फिर अवनी ने बीजिंग ओलिंपिक गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा की बायोग्राफी 'अ शॉट एट हिस्ट्री' पढ़ी। इसके बाद शूटिंग के प्रति वो और ज्यादा गंभीर हो गईं थी। अवनि ने 2015 में जयपुर के जगतपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शूटिंग की ट्रेनिंग शुरू की थी।