*चराइदेव जिला स्थापना दिवस मनाने की पूरी तैयारी*
सोनारी, 14 फरवरी : चराइदेव जिला प्रशासन की पहल पर विस्तृत कार्यक्रम के साथ चराइदेव जिला स्थापना दिवस-2023, 17 फरवरी को मनाया जाएगा। जिला स्थापना दिवस को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है।
जिला स्थापना दिवस के कार्यक्रम के अनुसार 17 फरवरी को सुबह 6:00 बजे सोनारी पोखरी होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। सोनारी नगर पालिका की पहल पर स्थानीय लच्छित उद्यान में सुबह 8.00 बजे सफाई अभियान और पौधे लगाए जाएंगे। लच्छित उद्यान में सुबह 9.00 बजे महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा।चराइदेव जिला नागरिक अस्पताल में सुबह 9.30 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया किया जाएगा। चराईदेव जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक के सौजन्य से चराई पुंग प्राथमिक विद्यालय और पाटसाकु क्षेत्र में दिन के 10:00 बजे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सोनारी और मोरान नगर पालिकाओं के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में रात 11:00 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी क्षेत्र) के तहत 49 घरों का गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया जा रहा है। सापेखाती में चराईदेव जिला कृषि विभाग द्वारा रात्रि 11:30 बजे संभागीय हितैषियों के बीच कृषि यंत्रों का वितरण किया जाएगा और किसान मेले का शुभारंभ किया जाएगा। उधर, चराइदेव जिला लोक निर्माण (सड़क) विभाग की पहल पर देर रात 12:00 बजे शिलान्यास और बनमाली तिनाली से बनमाली गार्डन रोड का शिलान्यास किया जाएगा। जिले के विभिन्न विभागों के मुख्य अधिकारी दोपहर 12.30 बजे संभागीय कार्यालय परिसर में पौधारोपण करेंगे और विभाग की उपलब्धियों की तस्वीरें प्रदर्शित करेंगे।
इसके साथ ही चराइदेव जिला प्रशासन की पहल पर मथुरापुर के जिला जेल, जिला नागरिक अस्पताल और वृद्धाश्रम में दोपहर 1:00 बजे निवासियों के बीच फल और उपहार वितरित किए जाएंगे। उल्लेखनीय हो कि उपायुक्त पॉल बरुवा दोपहर दो बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर में नि:शुल्क भोजन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। जिला स्थापना दिवस समारोह के साथ ही सोनारी पब्लिक ऑडिटोरियम में शाम 4.00 बजे एक खुली बैठक और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। दूसरी ओर सोनारी पब्लिक ऑडिटोरियम में शाम 5:00 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है।चराइदेव जिला प्रशासन ने जिला स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए चराइदेव जिले के लोगों से पूरा सहयोग मांगा है।