कर्नाटक में एशिया का सबसे बड़े एयर शो की शुरुआत हो गई है. पीएम मोदी ने बेंगलुरु में एयर इंडिया शो की शुरुआत की. ये कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा. इस एयरो शो में 809 कंपनियां देश की एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी. कुल 98 देश इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं, 32 देशों के रक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

कहां और कब हो रहा शो? 

ये कार्यक्रम Yelahanka के एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित किया जा रहा है. इसे अब तक का सबसे बड़ा एयरो शो बताया जा रहा है. कार्यक्रम को 12 फरवरी से 15 फरवरी तक बिजनेस तक ही सीमित रखा जाएगा, लेकिन उसके बाद 16 से 17 फरवरी तक आम जनता भी यहां आ कार्यक्रम को देख सकती है. आइए जानते हैं इस शो की ऑनलाइन टिकट बुकिंग से लेकर टाइमिंग तक की पूरी डिटेल्स. 

क्या है टिकट का किराया? 

टिकट का किराया इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस कैटेगरी में टिकट बुक करा रहे हैं. आइए जानते हैं किराए की डिटेल्स. 

ADVA ticket: अगर आप इसके तहत टिकट बुकिंग कर रहे हैं तो आपको केवल ADVA (एयर डिस्प्ले व्यूइंग एरिया) में घूमने की परमिशन होगी. इस टिकट की कीमत भारतीय नागरिकों के लिए 1000 रुपये होगी. वहीं, विदेशी नागरिकों के लिए यह राशि 50 डॉलर तय की गई है. इसके तहत अगर आप टिकट बुकिंग करते हैं तो आप 14 से 17 फरवरी के बीच एयर शो देखने जा सकते हैं. 

बिजनेस टिकट: अगर आप बिजनेस सेक्शन के तहत बुकिंग करते हैं तो आप 13 से 15 फरवरी तक शो देखने जा सकते हैं. इसके लिए आपको 5000 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, विदेशी नागरिकों तो 150 डॉलर देने होंगे. 

क्या होगी टाइमिंग? 

अलग-अलग शो की टाइमिंग अलग-अलग तय की गई है. आप कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल नीचे देख सकते हैं.