खरुपेटा बिएचवी महाविद्यालय के अध्यक्ष नयनज्योती दास की अध्यक्षता में महाविद्यालय प्रेक्षागृह में आज अनुष्टित पद्मप्रीया साहित्य संस्कृतिक गोष्टी के वार्षिक सभा में संस्कृतिक गोष्टी द्वारा "प्रियतमा" काव्यग्रंथ के लिए डां रूपा डेका पातर को पद्मप्रीया साहित्य पुरस्कार, "कथोपकथन" काव्यग्रंथ के लिए मनिषा शर्मा और जीवनर केंकुँरीये केंकुँरीये ग्रंथ के लिए लखीप्रसाद डेका को शब्दशिल्प,सुर्जस्नता काव्यग्रंथ के लिए अलका बुजरवरुबा और हदय एक नुबुजा खाँथर नामक काव्यग्रंथ के लिए शब्दसौरभ पुरस्कार प्रदान किया गया ।पुरस्कार में एक फुलाम गमछा, अभिनंदन पत्र, मोमेंटों और नगद राशी शामिल है।मालोम हो की पद्मप्रीया साहित्य संस्कृतिक गोष्टी द्वारा वर्ष 2022में काव्यग्रंथ प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं