काशी में आकर शादी करने और गंगा घाटों पर प्री वेडिंग शूट कराने का रुझान लोगों में खास तौर से बढ़ा है। घाट, मंदिर और सारनाथ आदि जगहों पर प्री वेडिंग शूट के लिए भी दूर दूर से लोग आ रहे हैं। ऐसे में पर्यटकों के लिए टेंट सिटी भी नया डेस्टिनेशन बनेगी। टेंट सिटी बनाने वाली कंपनी की कार्यकारी निदेशक प्रोलिना बराड़ा ने बताया कि टेंट सिटी में शादी के लिए एक प्लान तैयार किया गया है। इसमें शादी की बुकिंग कराने वालों को बनारस की थीम पर पूरी व्यवस्था दी जाएगी। जबकि अपनी पसंद के व्यंजनों के लिए उन्हें अलग से खर्च करना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि दिन में शादी और रात में रिसेप्शन करने वालों को भुगतान में छूट दी जाएगी। इसके साथ ही टेंट सिटी में प्री वेडिंग शूट की सुविधा भी दी जाएगी। प्रशासन ने भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टेंट सिटी में शादी के लिए आकर्षक स्कीम देने का सुझाव दिया है।