मुंबई - बोरीवली जीआरपी ने 2 ऐसे शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है। जो चलती ट्रेन से फटका मारकर मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। बोरीवली जीआरपी ने दहिसर रेलवे स्टेशन से झपटमारी की गई मोबाइल को बरामद कर लिया। दोनों आरोपी सुनील संजय खावड़े (27), चंद्रशेखर कृष्णा शेट्टी (19) विरार के रहने वाले हैं। जो झपटमारी करने के लिए मुंबई आया करते थे।

ये दोनों आरोपी दहिसर रेलवे स्टेशन के लास्ट छोर पर खड़े हो जाते। ट्रेन के गेट पर मोबाइल लेकर खड़े लोगो का ट्रेन की स्पीड चलने पर हाथ पर फटकामार मोबाइल गिरा दिया करते थे और मोबाइल लेकर फरार हो जाते थे। - अनिल कदम ( वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, बोरीवली जीआरपी )के मार्गदर्शन में बोरीवली जीआरपी ने इन दोनों आरोपियों को विरार से गिरफ्तार किया और मोबाइल भी बरामद किया। जीआरपी पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से यह जांच कर रही है कि इनके साथ और कितने लोग शामिल हैं और इन दोनों ने कहा इस तरफ के झपटमारी के वारदात को अंजाम दिया है।