दिल्ली पुलिस के मुताबिक डीयू में 144 सीआरपीसी धारा लागू है इसलिए किसी भी तरह से भीड़ भाड़ या गैदरिंग गैर कानूनी है. पुलिस के मुताबिक नार्थ दिल्ली के इस एरिया में धारा 144 लगी हुई है. 30 दिसंबर 2022 से इस इलाके में धारा 144 लगाई गई है क्योंकि यहां पर धरना प्रदर्शन होते रहते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia) के बाद शुक्रवार (27 जनवरी, 2023) को दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी में हंगामा हो रहा है। अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग से पहले बिजली काट दी गई। जिसके बाद छात्रों को क्यूआर कोड बांटे गए हैं। जिसके जरिए वो अपने लैपटॉप पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री देख रहे हैं।