केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत दिनाँक 23/1/23 को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे केंद्रीय विद्यालय दाहोद में दाहोद जिले के विभिन्न विद्यालयों से 100 बच्चो ने भाग लिया और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एग्जाम वारियर पुस्तक में जो मंत्र दिए है उस पर आधारित चित्र बनाए (रिपोर्ट - राज कापड़िया 9879106469 विज्ञापन और समाचार देने हेतु संपर्क करे) प्रतियोगिता के निर्णायक थे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार श्री किशोर भाई, ITI जैसावाडा आचार्य श्री कल्पेेश जी प्रजापति  व कला विशेषज्ञ श्रो कीर्तन पितरोड ।प्रतियोगिता में पाँच श्रेष्ठ चित्रो का चयन किया गया और उन्हें तीनो निर्णायको के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया । श्री किशोर भाई ने बच्चो को चित्रकला की बारीकियों से परिचित करवाया और उन्हें लगातार काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया ।कार्यक्रम को केंद्रीय विद्यालय दाहोद के सभी शिक्षकों ने मिलकर सफल बनाया।और प्रभारी प्राचार्य ने अन्य विद्यालयों से आए शिक्षकों, बच्चो व निर्णायक समिति का आभार व्यक्त किया।