मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. फराज मलिक पर इल्जाम है कि उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी हमलीन का वीजा बनाने के लिए फर्जी कागजात का इस्तेमाल किया. इस मामले में मुंबई की कुर्ला पुलिस ने नवाब मलिक के बेटे और बहू समेत 14 लोगों पर केस दर्ज किया है. 

इस बारे मे बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने कहा है कि मुंबई पुलिस ने नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी हमलीन (जो फ्रांस की रहने वाली हैं) के वीजा अप्लिकेशन के लिए फर्जी दस्तावेज पेश किए. दूसरों का फर्जीवाड़ा बताने वाले, खुद कितने फर्जी हैं!

 विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय ने अपनी जांच में पाया कि फराज मलिक और उनकी दूसरी पत्नी हमलीन ने जो कागजात पेश किए हैं, वे फर्जी हैं. जब यह पक्का हो गया तो एफआरआरओ ने तुरंत इस बारे में कुर्ला पुलिस को सूचित किया. इसके बाद कुर्ला पुलिस ने फराज मलिक और उनकी पत्नी हमलीन को आईपीसी की धारा 420, 465, 468 और 471 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया. ये. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.