इंदौर में टीआई हाकम सिंह सुसाइड केस में आरोपी ASI रंजना खांडे और टीआई की तीसरी पत्नी रेशमा को जेल के एक ही बैरक में रखा गया है। एक ही केस में आरोपी होने से दोनों साथ में वक्त बीता रही हैं। दोनों ने एक दूसरे से खूब बातें कर रही है, बुधवार को भी साथ में चाय पी, साथ में खाना खाया और प्रार्थना में शामिल हुईं। इन दोनों के साथ ही चार और महिला अपराधियों को भी रखा गया है।

 

 

चर्चा के केंद्र में रहे मृतक टीआई हाकम सिं

जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेशमा और रंजना पूरे समय आपस में बातें करती रहीं। उनकी बातचीत का केंद्र भी टीआई हाकम सिंह ही रहे। सूत्रों के मुताबिक दोनों ने टीआई से पहली बार मिलने की जगह और वजह पूछी। रंजना ने रेशमा से पूछा कि जब टीआई की दो पत्नियां थीं तो आपने कैसे शादी की। जबकि रेशमा ने रंजना से लेनदेन को लेकर सवाल किए। हालांकि गिरफ्तार होने के बाद रिमांड पर पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों को आमने-सामने किया था तो दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे। दोनों के बीच जमकर विवाद भी हुआ था

 

 

जिला जेल के अधीक्षक अमजेर सिंह ठाकुर ने बताया कि रंजना और रेशमा सोमवार देर शाम जेल में दाखिल हुई थीं। यहां उन्हें महिला सेल में बने वार्ड में क्वारंटाइन किया गया है। यहां सात दिन तक सामान्य तौर पर पर नए कैदियों को रखा जाता है। सोमवार को रंजना और रेशमा के साथ अन्य चार महिला कैदी भी जेल में दाखिल हुई थी। उन्हें भी यही रखा गया है। उनके बीच क्या बातचीत हुई यह मुझे नहीं पता

 

 

सामान्य व्यवहार, चेहरे पर नहीं पछतावा

जेल अधीक्षक के मुताबिक रात में दोनों का व्यवहार सामान्य था। उनके चेहरे पर किसी तरह का पछतावा नहीं दिखाई दिया। दोनों रात में बातें करती रहीं। स्टाफ की तरफ से भी उनके बीच कोई विवाद की बात सामने नहीं आई। मंगलवार सुबह उन्हें मुलायजे के लिये बुलाया गया था। उस दौरान भी उन्होंने सवालों का सामान्य तरीके से जवाब दिया

 

रात में खाया खाना, सुबह प्रार्थना में हुई शामिल

महिला अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात में उन्होंने सामान्य तरीके से जेल का खाना खाया था। वहीं मंगलवार सुबह वह प्रार्थना में भी शामिल हुईं। इसके साथ ही उन्होंने सुबह चाय भी पी थी। मंगलवार को रंजना ने बैरक मे आई अन्य महिला कैदियों से भी बात की। जेल अधीक्षक के मुताबिक मंगलवार को रंजना व रेशमा से मिलने उनके परिवार के लोग नहीं पहुंचे थे। दोनों के व्यवहार का जेल में ध्यान रखा जा रहा है। बुधवार को भी दोनों ने साथ में वक्त बिताया

 

व्यापारी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दू

पुलिस ने एक अन्य आरोपी व्यापारी गोविंद के ठिकानों पर छापेमारी की। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया। पुलिस के मुताबिक सोमवार को गोंविद की अग्रिम जमानत निरस्त हो चुकी है। गोविंद पर टीआई को 25 लाख रुपए नहीं लौटाने का आरोप है। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में बाहर भी गई है।