रोहा के गसपाडा बालिकुची गारूगांव में गत 18जनवरी से शुरू तिन दिवसीय वांन्गला उत्सव के आज द्वितीय दिन गारू डिभिजनल कांउसिल के चेयरमैन एलेक्स के सांग्मा द्वारा झंडारोहन और एएचएनडीएसीएस के एम्मोनल मारक द्वारा संस्कृतिक संकलन उद्घाटन और वीर शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करने के पस्चात संस्कृतिक प्रतिस्पर्धा का प्रारंभहुवा।साथ ही आज समस्त क्षेत्र युवक युवतियों द्वारा पारंपरिक गारो गीतनृत्य और ढोलवादन से मुखरीत हो गये। उत्सव के तृतीय दिन बिस जनवरी को प्रात:प्रतिनिधि सत्र के पस्चात खुली सत्र अनुष्टितहोगी।खुले सत्र में राज्य के सूचना और जनसंपर्क,जल संसाधन मंत्री पीयूष हाजरिका मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहने के साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक शशिकांत दास सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।सांय को जीडिसी सदस्य बामथ सांग्मा द्वारा पुरस्कार वितरण और संस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे एएचएनडीएसीएस के सचिव दीपसन सांग्मा ।