देश में सर्दी का सितम जारी है। उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में शीतलहर से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। देश के कई राज्यों के शहर ऐसे भी हैं, जहां तापमान न्यूनतम तापमान गिरकर एक डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR समेत कई जगहों पर अलर्ट जारी किया है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मौसम विभाग ने दिल्ली में 21 जनवरी तक यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सोमवार से बुधवार तक शीत लहर का यलो अलर्ट जारी किया है और 19 से 21 के दौरान घने कोहरे का यलो अलर्ट है। IMD के अनुसार, लोधी रोड में आज न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि सफदरजंग में 1.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। बता दें कि अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 18 और तीन डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।