ट्रेंडिंगखेलफोटोविजुअल स्टोरीजवीडियोऑटोराशिफलआस्थामुद्दा समझेंटेक्नोलॉजीराज्यविचारअंतरराष्ट्रीयचुनावऑडियो

CJI DY Chandrachud की इस बात पर तारीफ करने लगे SG तुषार मेहता और सिंघवी, जस्टिस शाह ने बताया अपना गुरुदिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में 14 जनवरी से बढ़ेगी ठंड, -4 डिग्री तक जा सकता है तापमान; साइंटिस्ट भी हैरानभारत में शुरू हुआ दुनिया का सबसे लंबा लग्जरी रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’, जिम-स्पा जैसी सुविधाएं; संगीत से सजेगी शाम

HomeRajyaJoshimath Land Subsidence Pm Modi Concerned About Crisis Said Rajnath Singh

Joshimath Sinking: जोशीमठ की हालत पर उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, सीएम धामी बोले- अभी घरों को तोड़ा नहीं सिर्फ खाली कराया जा रहा

Uttrakhand Joshimath Land Subsidence: इसरो ने जोशीमठ की तस्वीरें जारी की हैं। जिनके मुताबिक, जोशीमठ 12 दिन में 5.4 सेंटीमीटर डूबा है।

Written by न्यूज डेस्कEdited by Shruti Srivastava

देहरादून

Updated: January 13, 2023 1:13:41 pm

Joshimath Sinking: जोशीमठ की हालत पर उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, सीएम धामी बोले- अभी घरों को तोड़ा नहीं सिर्फ खाली कराया जा रहा

Joshimath: जोशीमठ में मलारी इन होटल को प्रशासन ने तोड़ा (Photo Source- ANI)

Joshimath Land Subsidence Update: जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्र में स्थित होटलों और मकानों के ध्वस्तीकरण (Demolition) पर जारी गतिरोध के शांत होते ही प्रशासन ने होटल मलारी इन और माउंट व्यू को तोड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार (13 जनवरी 2023) को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में जोशीमठ को लेकर कैबिनेट बैठक की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरुवार को कहा कि उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने से प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) व्यक्तिगत रूप से व्यथित हैं।

जोशीमठ पर कैबिनेट मीटिंग के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “जो भी क्षेत्र प्रभावित हैं वहां से लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है। अंतरिम राहत के रूप में डेढ़ लाख रुपए की सहायता देना कल से प्रारंभ कर दिया गया है। अभी किसी के घर को तोड़ा नहीं जा रहा है बल्कि केवल घर खाली कराया जा रहा है।” सीएम ने कहा कि वहां पर सर्वे करने वाली टीम काम कर रही है। वहां 60% से अधिक चीजें सामान्य रूप से चल रही हैं। हम पुनर्वास की कार्रवाई पूरी तैयारी के साथ कर रहे हैं।

जोशीमठ में प्रशासन ने मलारी इन होटल को तोड़ने की कार्यवाई शुरू की। सीबीआरआई के मुख्य वैज्ञानिक डीपी कानूनगो ने जानकारी दी कि हम इमारत से गैर-संरचनात्मक चीजों को हटा रहे हैं। इसे ध्वस्त करने में 7-10 दिन का समय लगेगा और यांत्रिक विखंडन नामक तकनीक के माध्यम से किया जाएगा।