मुंबई : अपने रिश्तेदार की हत्या के मामले में मालाड / मालवाणी पुलिस ने 12 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामूली विवाद को लेकर अपने रिश्तेदार की हत्या करने वाले 20 वर्षीय युवक को मालवणी पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। युवक गर्दन पर चाकू से वार कर फरार हो गया। आखिरकार 11 दिनों के बाद पुलिस उसका पता लगाने में सफल रही और उसे गिरफ्तार कर लिया। मृतक का नाम राजू शिव बहादुर कनौजिया है और पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में सुल्तान मेहताब शाह को गिरफ्तार किया है. कनौजिया मलाड के मालवाणी इलाके में रहते हैं और दोनो की पत्नी सगी बहन हैं।दोनो ही परिवार एक ही मोहल्ले में रहने के कारण दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना लगा रहता है। रविवार 25 दिसंबर 2022 की रात राजू सुल्तान के घर गया था। इस बार उसका राजू से मामूली बात पर विवाद हो गया, उसी समय सुल्तान ने घरेलू चाकू से राजू पर वार कर दिया और फरार हो गया। इसमें राजू की मौत हो गई।खबर मिलते ही मालवणी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पंहुची ।हत्या का मामला दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।