Guwahati: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने साल विकेट खोकर 373 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. श्रीलंका को जीत के लिए 374 रन बनाने होंगे. इंडिया की तरफ से रन मशीन विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली है. जबकि श्रीलंका के खेमे से कसुन रजीथा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किया.
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित शर्ना ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 83 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और तीन छक्के निकले. शुभमन गिल ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके निकले. नंबर तीन बल्लेबाजी करने आए किंग कोहली ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली. कोहली ने 87 गेंदों का सामना करते 113 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और एक छक्का निकला.
अय्यर-राहुल ने छोटी लेकिन कीमती पारी खेली
नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों का सामना किया और 28 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 39 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया. हार्दिक पांड्या ने 14 रन बनाए. अक्षर पटेल 9 मोहम्मद शमी 4 और मोहम्मद सिराज ने 7 रन बनाए. जिसकी वजह टीम इंडिया 373 रनों का विशाल स्कोर करने में सफल हुई है.