जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश पाने वाले छात्र छात्राओं के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए यह नोटिफिकेशन उन लड़कों तथा लड़कियों के लिए जारी किया गया है जो वर्तमान में कक्षा 5वीं में पढ़ रहे हैं। जिन छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष कक्षा 5वीं पास की है वह अपना एडमिशन कक्षा 6वीं में ले सकते हैं। छात्र छात्राओं को एडमिशन के लिए अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा नवमी का एंट्रेंस एग्जाम 27 राज्यों तथा 8 केंद्र शासित प्रदेशों मैं बनाए गए 649 नवोदय विद्यालयों में करवाया जाएगा।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 02 जनवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 तक रखी गई है। छात्र-छात्राओं को आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक जरूर देखना करना चाहिए।